हल्द्वानी, नवम्बर 14 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में हाल ही में हुई विस्फोट की घटना के मद्देनजर नैनीताल जिले में पुलिस ने बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मुख्य बॉर्डर बैरियर, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, होटल, बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों और वस्तुओं की गहन जांच की जा रही है। बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड टीम और डॉग स्क्वॉड ने धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों तथा सार्वजनिक जगहों की बारीकी से तलाशी ली। इस दौरान अब तक 124 होटलों की जांच की गई, जिसमें 349 लोगों का सत्यापन किया गया। 123 होटलों के खिलाफ चलानी कार्रवाई हुई और 37,850 रुपये का जुर्माना वसूला गया। 288 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें 132 के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटे गए। 46,950 रुपये जुर्माना लगाया गया,...