चंदौली, दिसम्बर 29 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल में सोमवार को वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजीव रंजन के निर्देश पर बेटिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान अभियान में शामिल चलटिकट परीक्षकों ने आरपीएफ के सहयोग से 1236 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा। जिनसे विभागीय कर्मचारियों ने सात लाख जुार्ना वसूला। अभियान के दौरान पीडीडीयू जंक्शन के अलावा मंडल के डेहरी, सासाराम आदि स्टेशनों पर बेटिकट यात्रियों की धरपकड़ हुई। इसके अलावा अप एवं डाउन की गुजरने वाली ट्रेनों में भी अभियान चलाया गया। सह जनसूचना अधिकारी विश्वनाथ ने बताया कि मंडल में लगातार बेटिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ताकि यात्री नियम के तहत टिकट लेकर यात्रा करें। चेकिंग अभियान के कारण टिकट ब्रिकी में इजाफा हुआ है। कहा ट्रेनों में बेटिकट यात्रा करना दं...