अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहे-तिराहों पर अभियान चलाकर मॉडिफाइड साइलेंसर, ब्लैक फिल्म, प्रेशर हॉर्न व हूटर का उपयोग करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान कुल 1227 वाहनों के चालान काटे गए। एक लाख 51 हजार रुपये शमन शुल्क वसूला गया। ई-रिक्शा सहित 25 वाहनों को सीज किया गया। करीब 1700 लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान एसटीएस स्कूल में प्रोजेक्ट उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता और सड़क सुरक्षा की भावना विकसित करना था। उन्हें ट्रैफिक के सभी संकेतों को जानने और उनका पालन करने की भी सलाह दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...