नैनीताल, मई 10 -- नैनीताल। शहर में पुलिस का सत्यापन अभियान जारी है। शनिवार को कोतवाली पुलिस ने स्टाफ हाउस क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान घर-घर जाकर 20 लोगों के सत्यापन किया गया। बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर तीन लोगों का दस-दस हजार रुपये की चालान किया। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि कोतवाली में 102 और घर-घर जाकर 20 लोगों का सत्यापन किया गया। बताया कि पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...