सिमडेगा, जून 3 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। प्यारा केरकेट्टा फाउंडेशन के द्वारा मंगलवार को प्यारा केरकेटटा की 122 वीं जयंती मनाई गई। मौके पर सूचना भवन के समीप प्यारा केरकेटटा चौक में स्थापित प्यारा केरकेटटा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी अनूप लकड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि प्यारा केरकेटटा कलम के सिपाही थे और शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्य को कभी भुला नहीं जा सकता है। कार्यक्रम को साधू मलवा, अजय एक्का, सत्यव्रत ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत फांउडेशन की सदस्य अलिशा टेटे के द्वारा किया गया। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में अंत में डॉ रोज केरकेटटा और प्रतिमा बरवा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद...