रिषिकेष, सितम्बर 21 -- भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को श्यामपुर स्थित राणा फार्म हॉउस में 122 प्रबुद्धजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में देश की जनता खुश है। चारों तरफ विकास की गंगा बह रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने कहा कि मोदी राज में सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है। डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जनता के लिए कार्य कर रहे हैं। मौके पर कार्यक्रम संचालक जिला महामंत्री प्रतीक कलिया, जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रुचि...