साहिबगंज, सितम्बर 28 -- साहिबगंज। स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत शनिवार को शहर के कई बाजारों में सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर छापेमारी की गई। इस क्रम में 1600 रुपए जुर्माना और 122 किलो प्लास्टिक जब्त किया गया। नगर परिषद के नगर प्रबंधक बिरेस कुमार के नेतृत्व में नप कर्मियों ने स्थानीय गांधी चौक, चौक बाजार, बाटा रोड, एलसी रोड आदि में छापेमारी की गई। इस दौरान कई दुकानदारों के यहां प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पाये जाने पर उसे नप ने जब्त कर लिया । संबंधित लोगों को जुर्माना भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...