प्रयागराज, जुलाई 8 -- प्रयागराज। रेलवे दृष्टिहीन, मूक-बधिर, मानसिक विक्षिप्त दिव्यांगजनों को रियायत दरों पर ट्रेनों में यात्रा के लिए दिव्यांग रेल यात्रा रियायत पास की सुविधा प्रदान करता है। दिव्यांग रेल यात्रा रियायत पहचान पत्र बनवाने के लिए दिव्यांगजन पोर्टल https://divyangjanid.indianrail.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन करना है। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 1215 दिव्यांग रेल यात्रा रियायत पास जारी किए गए हैं। इनमें से 240 कार्ड अप्रैल में, 614 कार्ड मई में एवं 361 कार्ड जून में जारी किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...