हल्द्वानी, सितम्बर 14 -- हल्द्वानी। कुमाऊं विश्वविद्यालय के अंतर्गत बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा रविवार को एमबीपीजी कॉलेज में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि पंजीकृत 1285 छात्र-छात्राओं में से 1210 ने परीक्षा में हिस्सा लिया, जबकि 75 अनुपस्थित रहे। परीक्षा की निगरानी के लिए पर्यवेक्षक प्रो. अतुल जोशी और प्रो. एमसी जोशी ने केंद्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...