मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- सरैया। एनएच 722 पर शनिवार की अहले सुबह पुलिस ने पिकअप पर लोड 121 कार्टन टेट्रा पैक शराब बरामद की है। वहीं, चालक उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सुगौली थाने के बरसाथ निवासी भोला यादव को गिरफ्तार किया गया है। शराब को चीनी और चोकर की बोरी में छुपाकर लायी जा रही थी। थानेदार सुभाष मुखिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से शराब की बड़ी खेप लेकर एक पिकअप रेवाघाट पुल से सरैया की ओर आने वाली है। चालक बार-बार पिकअप का नंबर प्लेट बदल रहा था। मणिकपुर में वाहन रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक लेकर भागने लगा। खदेड़कर गंडक प्रोजेक्ट के समीप पकड़ लिया गया। बरामद शराब की मात्रा लगभग 1045 लीटर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...