भागलपुर, मार्च 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता टीएमबीयू के परीक्षा विभाग ने शुक्रवार को दावा किया है कि पैट 2023 में सुधार के लिए छात्रों के कुल 121 आवेदन मिले। इनमें से अब तक कुल 14 मामलों का निस्तारण किया जा चुका है। जबकि 107 आवेदन ग्रेस अंक से जुड़े थे। परीक्षा बोर्ड में लिए गये निर्णय व कुलपति से मिले आदेश के बाद तय किया गया है कि पैट प्रतियोगी परीक्षा है, ऐसे में इन्हें ग्रेस अंक नहीं दिया जा सकता है। जल्द ही इंटरव्यू और रिसर्च मेथडोलॉजी में नामांकन को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...