दरभंगा, मई 31 -- मनीगाछी। गुप्त सूचना पर मनीगाछी पुलिस द्वारा गत 29/30 की रात की गई छापेमारी में विदेशी शराब के कार्टूनों से भरे एक पिक अप को जब्त कर लिया। यह छापेमारी थाना क्षेत्र के नारायण पुर तीन गछिया के निकट अवस्थित पॉल्ट्री फार्म से की गई है। बताया जाता है कि पिक अप लेकर वहां पहुंचे कारोबारी शराब को अनलोड करने वाले थे कि इसी बीच पुलिस की गाड़ी देखकर पॉल्ट्री फार्म के पीछे से सभी कारोबारी फरार हो गए। बताया जाता है कि थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार को मिली गुप्त सूचना पर उनके द्वारा गठित टीम द्वारा छापेमारी करबायी गई थी। पुलिस ने शराब लदी पिक अप के साथ ही वहां खड़ी कारोबारी की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। थानाध्यक्ष के अनुसार पिक अप पर ऑफिसर्स च्वाइस की कुल 1203 लीटर शराब पायी गयी है।इस संबंध में पिक अप के मालिक,पिक अप चालक एवं मोटरसाइकिल...