नई दिल्ली, जनवरी 31 -- मारुति के पोर्टफोलियो में एक कार ऐसी है जो शानदार फीचर्स और गजब की सेफ्टी के साथ आती है। साथ ही, ये अपने दमदार माइलेज के लिए भी जानी जाती है। इसमें एक स्टॉन्ग हाइब्रिड इंजन मिलता है, जो अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज भी देता है। कंपनी का दावा है कि फुल टैंक पर ये 1200Km की रेंज देती है। हम यहां बात कर रहे हैं मारुति ग्रैंड विटारा SUV की। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 10,76,500 रुपए से 19,57,000 रुपए तक है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला, हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट जैसे मॉडल से होता है। इस महीने कंपनी इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट पर 1.25 लाख रुपए तक के बेनिफिट भी दे रही है। भारतीय बाजार में ग्रैंड विटारा की सेल्स का ग्राफ भी शानदार है। पिछले 6 महीने की सेल्स की बात करें तो जुलाई में इसकी 6,373 यूनिट, अगस्त में 5...