जमशेदपुर, फरवरी 18 -- जमशेदपुर । एमजीएम अस्पताल में मंगलवार को भी मरीज की संख्या अधिक थी। मंगलवार को करीब 1200 मरीज अस्पताल पहुंचे जिसमें से 200 से अधिक मरीज सिर्फ मेडिसिन विभाग के थे और उससे कुछ काम ही मरीज स्किन विभाग के थे। शेष अन्य विभागों में मरीज पहुंचे। पहली पाली में मरीजों की संख्या काफी अधिक थी। जिसके कारण केंद्रीय रजिस्ट्रेशन काउंटर पर काफी भीड़ थी। इसमें सबसे अधिक भीड़ महिलाओं की रही। हवा की पांचवें काउंटर पर उन लोगों का ही रजिस्ट्रेशन किया गया। जिन लोगों ने मोबाइल से क्यूआर कोड पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...