गाजीपुर, नवम्बर 13 -- गाजीपुर, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदेय स्थलों के संभाजन एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में बैठक रायफल क्लब में हुई। इस दौरान 1200 मतदाताओं के आधार पर नए मतदेयस्थल में जोड़ने का निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी ने आयोग के निर्देशों से सभी उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया। उन्हें आयोग से प्राप्त निर्देशों की प्रति भी उपलब्ध करायी। भौतिक सत्यापन के बारे में समस्त राजनैतिक दलों को अवगत कराया गया। मतदेय स्थलों का सम्भाजन, मतदेय स्थल भवन और उससे सम्बद्ध किये जाने वाले निर्वाचन नामावली के सुसंगत भाग के शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन के बाद किया जायेगा। भवन के सत्यापन के साथ-साथ यह भी देखा जायेगा कि उस मतेदय स्थल ...