बुलंदशहर, सितम्बर 30 -- बुलंदशहर, संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किस्त लेने के बाद भी मकान ने बनाने वाले 1200 से अधिक लोगों को डूडा ने नोटिस जारी किया है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि मकान निर्माण के साक्ष्य पेश करते हुए अग्रिम किस्त के लिए आवेदन किया जाए। प्रभारी परियोजना अधिकारी डॉ अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 1200 से अधिक ऐसे लोगों के बारे में पता चला जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक, दो या तीन किस्त लेने के बाद भी अपने मकान का निर्माण नहीं किया। जब जांच कराएगी तो इनमें से 500 लोग ऐसे पाए गए जिन्होंने पहली किस्त लेने के बाद मैं तो मकान निर्माण किया और नहीं दूसरी किस्त के लिए आवेदन किया। जबकि 700 से अधिक ऐसे लोग पाए गए जिन्होंने पहली या दूसरी किस्त तो ली, लेकिन अग्रिम किस्त के लिए आवेदन ही नहीं किया। बताया ज...