प्रयागराज, नवम्बर 8 -- प्रयागराज। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के साथ ही मतदान केंद्रों व बूथों के पुनर्गठन में जिले में 461 मतदेय स्थलों का बढ़ना तय है। आयोग के निर्देश में प्रयागराज पहुंचे प्रपत्र में इसका विवरण दिया गया है। इसमें बहुमंजिली इमारत, ग्रुप हाउसिंग सोसायटी, आरडब्ल्यू एवं कॉलोनियों के प्रस्तावित मतदेय स्थलों का विवरण और एक कॉलम में झुग्गी-झोपड़ी वाले समूहों के समीप स्थापित मतदेय स्थलों की संख्या को भी शामिल किया गया है। यह प्रपत्र सभी जिम्मेदारों को देकर इसके अनुसार ही सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में जिले में कुल 4713 मतदेय स्थल हैं। आयोग ने 1200 वोटरों पर एक पोलिंग बूथ बनाने का निर्देश दिया है। ऐसा रहा तो जिले में कुल 5174 बूथ हो जाएंगे, यानी कुल 461 बूथों की संख्या में बढ़ोतरी होना लगभग तय ...