संतकबीरनगर, अगस्त 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने शनिवार को वन विभाग कार्यालय मोड कचहरी रोड़ से 1200 ग्राम अवैध गांजा के साथ युवक को गिरफ्तार किया। एएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर कलक्ट्रेट चौकी इंचार्ज अशोक कुमार दूबे अपने सहयोगी हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह, कांस्टेबल उमेश कुमार, कांस्टेबल राकेश गौड़, कांस्टेबल रंजन कुमार राजभर की मदद से वन विभाग कार्यालय मोड़ के पास से एक किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ युवक पकड़ा। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम विकास मद्धेशिया निवासी अचकवापुर मोती चौराहा, मड़या कोतवाली खलीलाबाद बताया। गांजा के बारे में बताया कि इसे बेच कर अपना काम चलाता है। पूछने पर बताया कि वह बस्ती से गांजा लेकर आया है। वीरेंद्र नाम का एक व्यक्ति उसे गांजा देता है। अपना नम्बर न...