मोतिहारी, जुलाई 27 -- लखौरा । पुलिस ने थाना क्षेत्र के झिटकहिया सरेह स्थित तीयर नदी के किनारे छापेमारी कर 120 लीटर देशी चुलाई शराब को बरामद किया है । साथ ही करीब 1000 लीटर शराब बनाने के लिए तैयार पाश को विनष्ट किया है । तस्कर भागने में सफल रहा । पुलिस ने शराब को जब्त कर थाना लाई ।प्रभारी थानाध्यक्ष अंकित कुमार ने शनिवार को बताया कि शराब कारोबारी की पहचान झिटकहिया गांव निवासी दशरथ सहनी एवं अवधेश सहनी के रूप में हुई है । साथ ही शराब कारोबारी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...