काशीपुर, जुलाई 6 -- काशीपुर। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 120 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जुड़का में ग्राम थारी, रामनगर रोड पर बाइक में आ रहे ग्राम जगतपुर निवाीस छिन्दर सिंह पुत्र गोपाल सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो रबर की ट्यूब में भरी 100 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। वहीं आईटीआई थाना पुलिस ने गश्त के दौरान महुआखेड़ा गंज स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री के पीछे कच्ची शराब बेचते बरहैनी थाना बाजपुर निवासी रवि पुत्र राजू सिंह को गिरफ्तार उसके कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का आबकारी अधिनियम में चालान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...