नोएडा, नवम्बर 14 -- ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन शुक्रवार को भी जीबीयू में महिलाओं की समस्या सुनी। इस दौरान उन्होंने 120 महिलाओं की शिकायतें सुनी और उन्हें संवैधानिक अधिकारों, कानूनी प्रावधानों और आत्मनिर्भरता से जुड़ी योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी प्रकरणों का संज्ञान लेते हुए यथाशीघ्र कार्रवाई करने के आदेश दिए। इस दौरान आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार, ममता कुमारी और डेलिना खोंगडुप ने घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर उत्पीड़न, संपत्ति विवाद, विवाह संबंधी प्रकरण, भरण-पोषण और साइबर क्राइम से संबंधित शिकायतों पर सुनवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...