मधुबनी, मार्च 5 -- खजौली। खजौली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुक्की वार्ड-11 स्थित कब्रिस्तान जाने वाली रास्ते से 120 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार धंधेबाज थानाक्षेत्र के सरावे पंचायत के मंगती गांव निवासी गंगा दास(25) हैं। जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अपर थानाध्यक्ष रामकुमार के लिखित आवेदन पर खजौली थाना के केस दर्ज हुआ है। दर्ज एफआईआर के अनुसार वे सुक्की वार्ड-11 के कब्रिस्तान के रास्त में सड़क के किनारे शराब की तीन बोरी के साथ बैठा हुआ था। पुलिस की वाहन पर ज्योंही नजर पड़ी तो वह भागने लगा। पुलिस बल के सहयोग से उसे खदेड़कर पकड़ा गया। बोरी की तलाशी ली गई तो तीनों बोरी में नेपाली देसी शराब की 120 बोतल मिली। जिसे जब्त कर थाना पर लाया गया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि धंधेबाज ...