भागलपुर, नवम्बर 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। 120 दिनों के बाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर लगे लगेज स्कैनर बुधवार की देर रात काम करने लगा। लंबे समय से लगेज स्कैनर खराब रहने के कारण आरपीएफ की टीम की काफी फजीहज हुई थी। एक दर्जन से अधिक बार आरपीएफ इंस्पेक्टर ने लगेज स्कैनर को ठीक करवाने के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा था। त्योहार में भी यात्रियों के सामान बिना जांच पड़ताल के ही प्लेटफॉर्म के अंदर प्रवेश कर रहा था। लगेज स्कैनर ठीक करवाने के लिए स्टेशन अधीक्षक ने भी कई बार पत्र लिखा था। इस संदर्भ में आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि कोलकाता से आई इंजीनियरों की टीम ने बुधवार को लगेज स्कैनर ठीक हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...