लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- ओम शिव शक्ति कांवरिया सेवा समिति मितौली की 8वीं कावंड़ यात्रा के लिए 120 कांवड़ियों का जत्था मेंहदी घाट कन्नौज जलभरने के लिए रवाना हुआ है। कांवड़ियों का जत्था भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर गंगाजल लेने के लिए रवाना हुआ है। समिति के अध्यक्ष चंद्रकांत राठौर की देख रेख में कांवड़ियों का जत्था रवाना होने से पहले भोलेनाथ की पूजा अर्चना कमेटी के अध्यक्ष व सदस्यों की। कांवड़िए मेंहदी घाट कन्नौज से जल भरकर पैदल यात्रा करते हुए गोला गोकरननाथ में जलाभिषेक करते हुए बाबा टेढ़े नाथ होते हुए मितौली वापस आएंगे। कावड़ यात्रा में बाहर से आए हुए कलाकारों ने आकर्षक झांकी, भोले बाबा के भक्ति मय गीतों पर तांडव नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। ग्राम वासियों ने जगह जगह कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की और प्रसाद वितरण किया। काफी संख्या में महिलाएं व ग...