सीतामढ़ी, मई 10 -- सोनबरसा। गुप्त सूचना के आधार पर भुतही थाना पुलिस ने शुक्रवार दो पहर एन एच 22 स्थित चिरैया मोड़ से भारी मात्रा में गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार युवक का पहचान थानाक्षेत्र के तिलंगही वार्ड नं 3 निवासी सुरेश महतो के पुत्र चितरंजन कुमार के रूप में हुई हैं। थानाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि दीवा गश्ती के दौरान सूचना मिली कि एक युवक पिट्ठू बैग में गांजा लेकर चिरैया मोड़ से सीतामढ़ी की ओर जाने के फिराक में हैं। जब पुलिस टीम पहुंची तो युवक भागने का असफल प्रयास किया। पुलिस टीम युवक को पकड़ बैग का तलाशी लिया जिसमे लाल पॉलीथिन में 12 किलो नौ सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। गांजा के जब्त करते हुए तस्कर के विरुद्ध मादक द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थ अधिनियम धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायायिक हिरासत भेज दिया गय...