वाराणसी, मई 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नगरीय विद्युत वितरण मंडल-प्रथम की ओर से कोदईचौकी और बनियाबाग क्षेत्र में शुक्रवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें मंडल के अभियंताओं की 20 टीमें शामिल हुईं। सर्किल प्रथम के अधीक्षण अभियंता प्रमोद गोगानिया और चौकाघाट डिविजन के अधिशासी अभियंता कुमार सौरभ के नेतृत्व में चले अभियान में 578 उपभोक्ताओं के कनेक्शनों की जांच की गई। हाईलाइन लॉस वाले दो ट्रांसफार्मरों चिह्नित किया गया था। अभियान के दौरान 78 कनेक्शन ओवरलोड पाए गए, मौके पर ही 113 किलोवॉट भार वृद्धि की गई। 12 को घरेलू से कॉमर्शियल में परिवर्तित किया गया। 249 बकायेदारों से 12.76 लाख का बकाया बिल वसूल किया गया। आठ उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ गया। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। साथ ही लगभग तीन लाख रुपये का राजस्व निर्धारण किया गया। ...