बहराइच, अक्टूबर 17 -- बहराइच/विशेश्वरगंज। मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की तीन टीमों ने कुंतलों खोवा और दूध से बने उत्पाद, मिठाई नष्ट कराई है। सभी खाद्य पदार्थ मिलावटी पाए गए। तहसील प्रशासन के साथ टीम ने विशेश्वरगंज बाजार, मिहींपुरवा एवं महराजगंज, मेटुकहा चैराहा में छापामार कार्यवाही की गई। छापामारी की कार्यवाही के दौरान विशेश्वरगंज बाजार में फैजाबाद से लायी गयी खोया, पनीर पड़की। आभा स्वीट्स, विशेश्वरगंज से तीन कुन्तल खोया, 80 किग्रा. पनीर एवं 150 किग्रा दूषित रंगीन सोन पापड़ी जब्त कर नष्ट कराया गया। बंगाली स्वीटस विशेश्वरगंज से 100 किग्रा दूषित सोन पापड़ी एवं 50 किग्रा दूषित छेना रसगुल्ला जब्त कर नष्ट कराया गया। खोये, पनीर एवं सोन पापड़ी के नमूने भी संग्रहीत किये गये। मिहींपुरवा/मो...