नई दिल्ली, मई 1 -- वर्तमान में कैंपस में ही शुरू होंगे कई नए कोर्स नई दिल्ली। अभिनव उपाध्याय दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय (डीटीयू) का नया कैंपस नरेला में 12.69 एकड़ में बनने जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां प्रारंभिक चरण में हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए धन के लिए दिल्ली सरकार से अनुरोध किया है। विश्वविद्यालय को डीडीए द्वारा जमीन मुहैया कराई गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.धनंजय जोशी का कहना है कि भूमि आवंटन हो गया है। हमें डीडीए ने भूमि मुहैया कराई है। बजट में जिन सात विश्वविद्यालयों लिए 500 करोड़ रुपए आवंटित हुए हैं उसमें एक हमारा भी विश्वविद्यालय है। अब आगे पीडब्ल्यूडी या कोई सरकारी संस्थान इसका निर्माण करेगी। हमें उम्मीद से दो से तीन साल में यह कैंपस तैयार हो जाएगा। हमारी कोशिश है कि हमें और जमीन मिल जाए ताकि एक विस्तृत और स...