बिजनौर, मई 23 -- बिजनौर। अमृत भारत योजना के तहत बिजनौर रेलवे स्टेशन को 12.31 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित किया गया है। बिजनौर स्टेशन को मिली सुविधाए विश्वस्तर की है। स्टेशन के नवनिर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह है। बिजनौर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास पर कुल 12.31 करोड़ रुपये की लागत आई है। अब स्टेशन यात्रियों के लिए न केवल सुविधाजनक, बल्कि आधुनिक सुविधाओं से भी सुसज्जित है। इसका डिज़ाइन स्थानीय संस्कृति और वास्तुकला से प्रेरित है। जिससे यात्री जुड़ाव महसूस करेंगे। स्टेशन पर यह सुविधाएं उपलब्ध -620 मीटर लंबा प्लेटफॉर्म, जिससे अधिक लंबी ट्रेनों की आवाजाही संभव हो सकेगी। -तीन मीटर चौड़ा नया फुट ओवर ब्रिज, जो यात्री आवाजाही को सरल बनाएगा। -फुट ब्रिज पर दो लिफ्ट की सुविधा, जिससे स्टेशन दिव्यांगजनों के लिए भी पू...