बदायूं, सितम्बर 8 -- पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को एक युवक को 12.30 किलोग्राम डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि बरामद माल की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग एक लाख 20 हजार रुपये आंकी है। पुलिस ने पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक को जेल भेज दिया है पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम शनिवार देर रात सिरासोल अड्डा कस्बा बिल्सी पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक दो कट्टों में डोडा चूरा लेकर ग्राम बैन की तरफ से आ रहा है। घेराबंदी कर पुलिस ने दबोच लिया और उसके पास से कुल 12.30 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम सत्यवीर पुत्र रुद्रप्रसाद निवासी खैराती नगर कोत...