रुद्रपुर, अप्रैल 6 -- सितारगंज। पुलिस ने स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके पास से 12.05 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई है। मामले में पुलिस ने तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। शनिवार रात को एसआई इंदर सिंह ढैला, चंद्र प्रकाश और अशोक बोरा शांति व्यवस्था के बाबत रात्रि गश्त पर थे। तभी रात में करीब पौने एक बजे वार्ड नंबर छह, नहर पार आईटीआई के सामने से एक व्यक्ति सिडकुल की तरफ पैदल जाता हुआ दिखाई दिया। जब उसे रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। पुलिस ने उसे आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया। संदिग्ध प्रतीत होने पर जब उसकी तलाशी ली, तो पुलिस को उसके पास से 12.05 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम अशफाक हुसैन उर्फ अद्धा पुत्र रिफाकत हुसैन निवासी वार्ड नंबर छह बताया। आरोपी ने बताया कि वह बरेली से स्म...