घाटशिला, फरवरी 16 -- बहरागोड़ा। बहरागोड़ा के शाखा मैदान में बहरागोड़ा के पत्रकारों ने रविवार को शोक सभा का आयोजन किया। इसमें घाटशिला के वरिष्ठ पत्रकार स्व. अजय पांडे की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया। दिवंगत आत्मा को भगवान के चरण में जगह देने की प्रार्थना की गयी। मौके पर सुश्री इला पाल, वासुदेव करण, पार्थ परीडा, निलेश बेरा, प्रकाश मित्र, हिमांशु करण, बापी नायक आदि उपस्थित थे। फोटो-13 शोक सभा में शामिल पत्रकार।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...