लखनऊ, अगस्त 31 -- बक्शी का तालाब और सरोजनीनगर के दो गांवों के सभी घरों में लगेगा सोलर सिस्टम लखनऊ। प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश में ऊर्जा आत्मनिर्भरता और हरित क्रांति की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा रहा है। यूपी नेडा ने लखनऊ नगर निगम को सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए बजट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। पहले चरण में राजधानी की सड़कों पर लगभग 12,000 सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। इसके साथ ही राजधानी के सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र और बक्शी का तालाब के दो गांवों को पूरी तरह सौर ऊर्जा से रोशन किया जाएगा। यहां के सभी घरों में सोलर सिस्टम कंपनियों द्वारा बिल्कुल मुफ्त लगाए जाएंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं को कोई अग्रिम भुगतान नहीं करना होगा। सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी सीधे कंपनियों को दी जाएगी और शेष खर्च कंपनियां स्वयं वहन करेंगी। बाद में ...