मधुबनी, सितम्बर 9 -- मधुबनी। आगामी 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। प्राधिकार के सचिव एसीजेएम संदीप चैतन्य ने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी के निर्देश पर मुकदमों की सुनवाई के लिए जिला कोर्ट में अलग-अलग पांच बेंच का गठन किया है। उन्होंने बताया कि सभी बेंच में न्यायिक पदाधिकारी को पीठासीन पदाधिकारी बनाय गया है। बेंच संख्या एक में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश रचना राज, बेंच नम्बर दो में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार महथा, बेंच नम्बर तीन में एसडीजेएम सचिन कुमार , बेंच नम्बर चार में प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट अनुष्का चतुर्वेदी एवं बेंच नम्बर पांच में प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट दिवानंद झा पीठासीन पदाधिकारी बनाए गये हैं। जानकारी के अनुसार 12 हजार से अधिक पक्षकारों को नोटिस भेजा गया है। पक्षकारों की सुविधा के ...