हरिद्वार, अगस्त 12 -- हरिद्वार, संवाददाता। उत्तरी हरिद्वार के सप्तसरोवर फीडर पर देर रात फॉल्ट आने के कारण क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बंद हो गई। इस दौरान करीब 12 हजार की आबादी 10 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित होने से परेशान रही। मंगलवार को सुबह बिजली सप्लाई सुचारू होने के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली। लेकिन इसके बाद पूरा दिन लोग ट्रिपिंग से परेशान रहे। देर रात 12 बजे सप्तसरोवर फीडर पर स्थापित ट्रांसफॉर्मरों में फॉल्ट हो गया। ट्रांसफार्मरों के इंसुलेटर पंक्चर होने के कारण क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...