देवरिया, जनवरी 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। एक ग्राम पंचायत में छठ घाट पर 12 हजार का पेंट करने को 10 हजार मजदूरी लग गयी है। छठ घाट पर 25 हजार रूपये का भुगतान किया गया है। वहीं मूर्ति विसर्जन पर 48 हजार तथा कार्तिक पूर्णिमा पर व्यवस्था में 22 हजार खर्च किया गया है। फर्म ने जनरेटर, जेसीबी, डीजल से लेकर नाव, मिट्टी और टेंट, कुर्सी तक सप्लाई किया है। रामपुर कारखाना विकास खण्ड के महुआपाटन ग्राम पंचायत में छठ घाट पर 12 हजार का 8 बाल्टी पेंट करने पर 10 हजार मजदूरी लग गया है। पेंट, मजदूरी व जेसीबी के नाम पर फर्म देव कन्ट्रक्शन, महुअवा खुर्द को 25 हजार भुगतान किया गया है। बिल पर कोई तिथि तक अंकित नहीं है। इस ग्राम पंचायत को मूर्ति विसर्जन के नाम पर जनरेटर, डीजल, टेंट, कुर्सी, नाव, लाइट, जेसीबी, मिट्टी के सप्लाई के नाम पर 47800 रूपये का बिल बिना त...