गढ़वा, नवम्बर 11 -- गढ़वा। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 12 नवंबर से 28 नवंबर तक जिले भर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के आयोजन की घोषणा की गई है। उक्त संबंध में डीसी दिनेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि झारखंड स्थापना दिवस राज्य की गौरवपूर्ण यात्रा का प्रतीक है। मौके पर रक्तदान जैसे महान कार्य के माध्यम से समाज सेवा का संदेश प्रसारित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद के जीवन को बचा सकता है। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों, सरकारी कर्मचारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, शिक्षण संस्थानों और सामाजिक संगठनों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है। सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ कैनेडी ने बताया कि रक्तदान शिविरों के संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की जा चुकी हैं। प्रत्येक रक्तद...