लखनऊ, नवम्बर 14 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। नगरीय बस सेवा में चल रही इलेक्ट्रिक बसों को रिशिड्यूल किया गया है। ऐसे में अब यह शहर के विभिन्न रूटों पर 12 से 15 मिनट के अंतराल में यात्रियों को मिल जाएंगी। सीएनजी बसों का जीवनकाल पूर्ण हो जाने पर उन्हें हटाने के कारण ही यह रिशिड्यलिंग की गई है। सिटी बस के प्रबंधक निदेशक आरके त्रिपाठी के अनुसार मौजूदा समय में 126 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शहर में 30 किमी की दूरी में किया रहा है। ताकि, नगर के लोगों को सिटी बस की बेहतर सुविधा मिल सके। बताया कि राजाजीपुरम से अपट्रान वाया चारबाग-निशातगंज-कमता-चिनहट-मटियारी के लिए बसें प्रत्येक 15 मिनट के अंतराल में चलाई जाएंगी। ट्रांसपोर्ट नगर से इंजीनियरिंग कॉलेज वाया चारबाग-जीपीओ-गोल मार्केट-कपूरथला के बीच प्रत्येक 15 मिनट के अंतराल में सिटी बसें चलाई जाएंगी। स्कू...