समस्तीपुर, दिसम्बर 16 -- समस्तीपुर। विद्यापति राजकीय महोत्सव के सफल एवं सुचारु आयोजन को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। एसी ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में इसकी सफलता को लेकर रणनीति तैयार की गई। महोत्सव के आयोजन की तिथि 12 जनवरी से 14 जनवरी के लिए स्थल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा, विधि-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत, चिकित्सा सुविधा एवं सुरक्षा व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों ने आपसी समन्वय के साथ सभी आवश्यक तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। मौके पर एसी आपदा प्रबंधन, एसडीओ दलसिंहसराय, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता सहित अन्य मौजूद थे। इधर सीएम के प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन से संबंधित बैठक में सभी घोषणाओं...