आगरा, अगस्त 3 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में 12 अगस्त से दो दिवसीय साहित्य उत्सव का आयोजन होगा। यह युवोत्सव के पहले चरण के रूप में खंदारी परिसर में आयोजित किया जाएगा। इसमें विवि से संबद्ध महाविद्यालयों और आवासीय संस्थानों के छात्र भाग लेंगे। छात्र अपने ज्ञान, तर्क और विचारों का प्रदर्शन विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से करेंगे। डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. भूपेन्द्र स्वरूप शर्मा ने बताया कि इस बार विवि युवोत्सव को दो चरणों में आयोजित कर रहा है। पहले चरण में साहित्य उत्सव और दूसरे चरण में सांस्कृतिक उत्सव कराया जाएगा। प्रो. शर्मा के अनुसार 12 अगस्त को स्वामी विवेकानन्द खंदारी परिसर में गंगाधर शास्त्री हिन्दी वाद-विवाद, काव्य पाठ, विचार गोष्ठी, क्विज (लिखित) और निबंध प्रतियोगिता कराई जाएंगी। 13 अगस्त को पन्ना लाल अंग्रेजी वाद-विवाद,...