रुडकी, अगस्त 20 -- मुंडलाना बिजलीघर से जुड़ी हाईटेंशन लाइन के छह बिजली के खंभे गिरने से सोमवार रात को करीब 12 बजे बिजली गुल इुई और सप्लाई बुधवार दोपहर तक भी नहीं हो पाई। करीब 36 घंटे तक बिजली नहीं होने से 40 हजार से अधिक की आबादी पानी के लिए परेशान हो गई। घर में लगे इनवर्टर भी छह से सात घंटे बाद जवाब दे गए। ऐसे में दो रात लगातार क्षेत्र में अंधेरा छाया रहा और दिन में भीषण गर्मी ने लोग परेशान रहे। हालांकि, बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे बिजली आपूर्ति सुचारू हुई। सोमवार रात करीब 12 बजे मुंडलाना बिजलीघर को जोड़ने वाली हाईटेंशन लाइन के दो पोल बारिश में मिट्टी कटाव के कारण गिर गए। कुछ ही देर में इन खंभों के टूटने से इनका वजन अन्य खंभों पर आ गया। इससे इस लाइन के करीब आठ खंभे एक-एक कर धराशायी हो गए। इससे मुंडलाना, सिकंदरपुर, घोसीपुरा, आमखेड़ी, सिक...