श्रावस्ती, फरवरी 24 -- फ्लैग- जिम्मेदारों की उपेक्षा के कारण विकास योजनाओं को नहीं लग पा रहे पंख, लटक जा रहा निर्माण लापरवाही - वर्ष 2012 में जमुनहा के हरदत्तनगर गिरंट में शुरू हुआ था बायट का निर्माण - ब्लाक स्तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए कराया जा रहा था निर्माण गिरंटबाजार। संवाददाता शिक्षकों को ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षण देने के लिए बनवाया जा रहा बायट 12 वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो सका। करीब पांच लाख खर्च करके बायट की नींव डाल कर पिलर खड़े कर दिए गए। इसके बाद काम बंद हो गया। जबकि बायट का निर्माण पूरा होने से जमुनहा में शिक्षकों को प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका मिलता। विकास क्षेत्र जमुनहा की ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरंट में वर्ष 2012-13 में बायट का निर्माण शुरू कराया गया था। जिस तरह से जिले स्तर पर डायट में शिक्षकों को प्रशिक्षण दि...