मेरठ, जून 10 -- लिसाड़ी गेट की न्यू शानदार कॉलोनी में 12 साल की बच्ची को कमरे में बंद कर रेप का प्रयास किया गया। इस दौरान बच्ची की आवाज सुनकर परिजन जाग गए और आरोपी को दबोच लिया। लोगों ने आरोपी को खूब पीटा और पूरी रात बंधक बनाकर रखा। मंगलवार सुबह उसे पुलिस के हवाले किया गया और मुकदमा दर्ज कराया गया। बच्ची का पुलिस ने मेडिकल कराया है। न्यू शानदार कॉलोनी में एक ही मकान में तीन परिवार किराये पर रहते हैं। इसी मकान में सागर निवासी मदीना कॉलोनी की बहन भी किराये पर रहती है। सागर एक पैर से दिव्यांग है। सागर सोमवार को अपनी बहन से मिलने आया और रात को वहीं रुक गया। देर रात किसी समय सागर ने यहां रह रहे दूसरे परिवार की 12 साल की बच्ची को बंधक बना लिया। वह छत पर सो रही बच्ची को मुंह दबाकर नीचे कमरे में खींच लाया और रेप का प्रयास किया। इस दौरान बच्ची की ...