बस्ती, अप्रैल 19 -- बस्ती। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत गांवों में साफ-सफाई नहीं होने एवं अनुपस्थित रहने पर 12 सफाई कर्मियों को नोटिस जारी किया है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक के तहत गांवों में साफ-सफाई का कार्य ग्राम पंचायत चेतरा में कराया जा रहा है। इस दौरान बुद्ववार को ग्राम पंचायत चेतरा में साफ-सफाई का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राजेश कुमार, लक्ष्मी देवी, चौधरी विजय सिंह, मनोज वरुण, शिवश्याम, विद्या कुमारी, सुनीता देवी, गणेश चंद्र, रमेश चंद्र, नेमा देवी, गीता देवी, रामचंद्र राव अनुपस्थित मिले। सभी सफाई-कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...