लखीमपुरखीरी, अगस्त 30 -- नगर में छात्रा के लापता हुए 12 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक पुलिस नाबालिग को बरामद नहीं कर सकी है। इससे परिजनों के साथ ही समाजिक संगठनों में भी गुस्सा बढ़ता जा रहा है। मोहल्ला पश्चिमी दीक्षिताना निवासी किशोरी 18 अगस्त की सुबह 7:30 बजे कृषक समाज इंटर कॉलेज पढ़ने जा रही थी। छात्रा के पिता का आरोप है कि रास्ते से उसका अपहरण कर लिया गया था। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई थी, परंतु पुलिस छात्रा का अब तक कोई ठोस सुराग नहीं लगा सकी है। परिजनों ने छात्रा की बरामदगी को लेकर पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की जा चुकी है और कार्रवाई की मांग उठाई, मगर पुलिस अभी तक नाकाम साबित हुई है। इससे परिजनों में निराशा और आक्रोश गहराता जा रहा है। पुलिस की निष्क्रियता से राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना और वैश्य समाज के पदाधिकारी भी आक्रोशित हैं। ...