अलीगढ़, मई 13 -- नोट वेदिका चौधरी 98 डीपीएस वर्ल्ड खैर रोड का आएगा साक्षात्कार सिविल सेवा में जाना चाहती हैं चैतन्या रैंक-1 98.60% अलीगढ़। शिक्षक माता पिता की बेटी चैतन्या श्रीवास उच्च शिक्षा हासिल कर सिविल सेवा में जाना चाहती है। फिलहाल वह सीयूईटी की तैयारियों में जुटी हुई है। आगरा रोड दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा है। बताया कि पिता अतुल कुमार और माता निरुपम बेसिक शिक्षा विभाग में टीचर हैं। परिवार आगरा रोड स्थित स्काई टावर में रहता है। चैतन्या शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही है। उन्होंने इस सफलता के लिए कोचिंग के अलावा घर अधिक समय पढ़ाई में दिया है। उन्होंने गुरुजनों और माता-पिता को इस उपलब्धि का श्रेय दिया है। लोकेश श्योरौन रैंक - 2 98.20% 12वीं की परीक्षा परिणाम में जनपद में दूसरा स्थान हासिल करने वाले लोकेश श्योरान ने बताया कि भारत पाक...