फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 3 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। रविवार को 12 परीक्षा केंद्रों पर अलग-अलग विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजित हुई। सोमवार को 31 परीक्षा केंद्रों पर प्रयोगात्मक परीक्षा कराई जाएगी। जिले के 165 परीक्षा केंद्रों पर प्रयोगात्मक परीक्षा होना है। प्रयोगात्मक परीक्षा एक फरवरी से आठ फरवरी तक आयोजित होगी। शनिवार को पहले दिन एक परीक्षा केंद्र पर प्रयोगात्मक परीक्षा हुई थी। रविवार को 12 परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और सीसीटीवी की निगरानी में प्रयोगात्मक परीक्षा हुई। प्रयोगात्मक परीक्षा को लेकर सात सेक्टर बनाए गए है। प्रयोगात्मक परीक्षा को जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया है। इसमें आईपी सिंह को सेक्टर एक, सुरेशचंद्र पाल को सेक्टर दो, भारती शाक्य को सेक्टर तीन, ओमप्रकाश पाल को सेक्टर चार...