बांदा, अप्रैल 16 -- बांदा। संवाददाता खनन और आरटीओ विभाग ने संयुक्त अभियान में 12 वाहनों को निरुद्ध और 14 का चालान किया। कुरसेजा और तिंदवारी के बीच उपखनिज लोड 12 वाहन पकड़े। सभी तिंदवारी थाना के सुपुर्दगी में दिए गए। टैक्स न जमा होने, फिटनेस फेल आदि को लेकर 14 उपखनिज लोड वाहनों का चालान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...