रामपुर, दिसम्बर 8 -- जिले में दौड़ने वाले ओवरलोड वाहनों पर पीटीओ ने शिकंजा कसा है। ओवरलोड और अन्य मामले में पीटीओ ने 12 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज किया। जबकि 16 वाहनों के चालान किए गए। इस दौरान आठ लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। शनिवार देर रात पीटीओ होरी लाल वर्मा ने अपनी टीम के साथ मिलक-रामपुर,बिलासपुर-रामपुर और रामपुर-स्वार रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 12 डंपर/ट्रकों को ओवरलोडिंग में पकड़ लिया। 12 वाहनों को सीज कर नवीन मंडी चौकी,बिलासपुर मंडी और अजीतपुर चौकी में खड़ा कर दिया गया। इसके अलावा सड़क पर यातायात के नियमों का पालन न करने वाले वाहनों की भी चेकिंग की गई। इस दौरान 16 ऐसे वाहनों को पकड़ा,जिन पर रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगा था। संभागीय परिवहन विभाग ने सभी पर कार्रवाई करते हुए चालान कर दिए। पीटीओ होरीलाल वर्मा ने बताया...