सीवान, जनवरी 31 -- बड़हरिया। एक सवांददाता- बड़हरिया तरवारा मुख्यमार्ग के पट्टी भलुआ के सूरज मोड़ पर नहर पुलिया पर रेलिंग नहीं रहने से कोई बड़ा हादसा हो सकता है। 2013 जीवी नगर थाना क्षेत्र के बभनवारा से जारही बारात में बाराती से भरी बस रेलिंग नहीं होने में कारण नहर में जा गिरा था, जिसमें एक बाराती की मौत घटना स्थल पर हो गई थी तो दर्जनों बाराती गम्भीर रूप से घायल हुए थे। इलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया था। इस घटना से नाराज होकर कई गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए बड़हरिया - तरवारा मुख्यमार्ग को कई घण्टों जाम कर दिया था। 2018 में नहर पर पुलिया नहीं होने से गोरियाकोठी जारही एक मारुति कार को पलट जाने से दो महिला सहित दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए थे 15 दिसम्बर 2020 को रेलिंग नहीं होने के कारण एक जीप नहर के गढ़े में गिर गया था। अनेकों बार ...